Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic advisory for 29 dec especially connaught place know about restrictions

दिल्ली में आज वाहन चालक रहें सावधान; इन रास्तों पर भूल कर ना जाएं, गलत जगह लगाई गाड़ी तो...

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के मद्देनजर पूरी दिल्ली में खासकर कनॉट प्लेस समेत अन्य जगहों को लेकर पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। किन रास्तों पर जाने से करें परहेज? इस रिपोर्ट में जानें...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की रात को नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा होगा। यही नहीं दिल्ली में कल ट्रैफिक को लेकर कड़े नियम भी लागू होंगे। दिल्ली पुलिस की ओर से इस दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। कनॉट प्लेस के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने कनॉट प्लेस जाने वाले रास्तों को रात 8 बजे से देर रात तक बंद रखा जाएगा।

रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस जाने पर रोक

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रात 8 बजे के बाद निजी एवं सार्वजनिक गाड़ियों को कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। कनॉट प्लेस में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास होटल, रेस्तरां या बार आदि की बुकिंग होगी। कनॉट प्लेस के अंदर, मध्य एवं बाहरी सर्किल में केवल पास लगे हुए वाहनों को ही जाने दिया जाएगा।

इन जगहों से सीपी जाने पर रोक

यही नहीं वाहनों को मंडी हाउस चौराहा, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग चौराहा, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग चौराहा, गोल मार्केट चौराहा, जीपीओ, पटेल चौक, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड, विंडसर प्लेस, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी

खासतौर से नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वाले, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों की मेडिकल जांच के लिए दो डॉक्टर नई दिल्ली में तैनात रहेंगे। ऐसे वाहन चालकों को पकड़ने के बाद मेडिकल के लिए डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा। दिल्ली में 57 स्थानों पर पिकेट लगाकर ब्रेथ एनालाइजर के जरिये नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों की जांच होगी।

इन जगहों पर पार्क करें वाहन

पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालक गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह चौराहा और विंडसर प्लेस पर ही गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।

एक गलती और उठा लिया जाएगा वाहन

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि चूंकि पार्किंग के लिए जगहें कम हैं इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही वाहन चालकों को वरीयता दी जाएगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दो-टूक कहा है कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस गलत जगह गाड़ियां लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाएगी।

इन रास्तों पर किया जा सकता है डायवर्जन

इंडिया गेट और उसके वाहन चालकों के साथ ही पैदल लोगों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। भारी भीड़ की स्थिति में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद चौराहा, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस चौराहा, केजी मार्ग-फिरोजशाह मार्ग चौराहा, मंडी हाउस चौराहा और राजिंदर प्रसाद मार्ग-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से मोड़ा जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें