पाकिस्तान का भरोसा नहीं, सीजफायर के बाद भी दिल्ली में हाई अलर्ट; क्या-क्या सावधानी
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर का ऐलान हो गया है, सीमा पर गोलीबारी भी बंद हो गई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अभी हाई अलर्ट कायम रहने वाला है।

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर का ऐलान हो गया है, सीमा पर गोलीबारी भी बंद हो गई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अभी हाई अलर्ट कायम रहने वाला है। संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों, रिजर्व पुलिस और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टि्स (SWAT) टीमों की तैनाती जारी रहेगी। स्थानीय पुलिस को नियमित मॉक ड्रिल करते रहने को कहा गया है ताकि तैयारी सुनिश्चत रहे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों और रिजर्व पुलिस की तैनाती अभी की तरह जारी रहेगी और SWAT टीमें भी प्रमुख इलाकों में मुस्तैद रहेंगी।' अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि सरकारी एजेंसियां और विभाग एहतियाती कदम उठा रहे हैं, एयर साइरन लगे रहेंगे और अहम सरकारी विभागों में छुट्टियों को रद्द किए जाने वाला आदेश अभी भी प्रभावी है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी एजेंसियों जैसे सिविल डिफेंस, दिल्ली फायर सर्विस, एमसीडी के साथ प्रभावी सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल के दौरान समन्वय बनाकर रखे। अधिकारी ने कहा, 'बम निरोध दस्तों को भीड़भाड़ वाले बाजारों में तैनात किया गया है, जहां उन्होंने अभ्यास भी किया है कि किसी अवांछित घटना के समय कैसे समय से पहुंचा जाए। पुलिस अभी अगले कुछ दिनों तक हाई अलर्ट पर ही रहेगी।'
इस बीच दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने बिजली कटने की स्थिति में बैकअप प्लान का परीक्षण किया है। उन्होंने कहा, 'मॉक ड्रिल से मिले सबक को वजीराबाद में लागू किया जा रहा है।' एक एनडीएमसी अधिकारी ने कहा कि ट्रक, बुलडोजर और मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधनों को स्टॉक किया गया है।
अधिकारी ने कहा, 'लुटियंस दिल्ली में निर्बाध पानी और बिजली आपूर्ति के लिए बैकअप प्लान सुनिश्चित किया गया है। प्रोटोकॉल प्रभावी हैं। इससे पहले अधिकारियों को कहा गया था कि उन्हें वीकली ऑफ के दिन भी ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इसे फिलहाल रोका गया है।' अधिकारी ने बताया कि जोर बाग स्थित डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर में तीनों शिफ्ट में पूरी क्षमता के साथ काम चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि जब तक सरकार आदेश नहीं जारी करती हम अलर्ट पर ही रहेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। दिल्ली की सीमाओं पर तैनाती और जांच बढ़ा दी गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। एक अधिकारी ने कहा, 'हम एहतियात के तौर पर एयर साइरन लगाते रहेंगे ताकि भविष्य में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद रहे। सभी 11 जिलों में 10 एयर रेड साइरन लेंगे।'
इसके अलावा दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और दिल्ली मेट्रो को निकासी प्लान फाइनल करने को कहा गया है। एक डीएमआरसी अधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा और कानून व्यवस्था की स्थिति में निकासी का प्लान पहले से मौजूद है। उन्होंने कहा, 'कई स्टेशनों पर मॉक ड्रिल किए गए हैं।'