दिल्ली से नॉनस्टॉप मुंबई और देहरादून जाएंगे वाहन, इसी साल पूरे होंगे यह 4 प्रोजेक्ट; NCR को भी फायदा
दिल्ली से नॉनस्टॉप मुंबई और देहरादून जाने के लिए अब आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसी साल चार प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। जिसकी मदद से वाहन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और दिल्ली मुंबई कनेक्टर पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। इससे एनसीआर को भी फायदा होगा।
भारत मंडपम में मंगलवार को सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई अफसरों की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी वर्ष दिल्ली के चार बड़े प्रोजेक्ट पूरा होंगे। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले दो खंड, अर्बन एक्सटेंशन रोड टू, दिल्ली मुंबई कनेक्टर और द्वारका एक्सप्रेसवे पर इसी वर्ष वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। इससे दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर को भी लाभ मिलेगा।
राजधानी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चार बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए दिल्ली मुंबई कनेक्टर पर काम चल रहा है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले दो खंड का काम अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट, दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली और गुरुग्राम से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड टू का कार्य प्रगति पर है। मंगलवार को हुई बैठक में सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा हुई।
बैठक में तय किया गया कि अब कोई डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी। तय समय सीमा के अंदर इन्हें पूरा करना होगा। इसके लिए संबंधित परियोजना निदेशकों को भी निर्देश दिए गए हैं। 31 दिसंबर से पहले ये सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। इन सभी प्रोजेक्ट के पूरा होने से वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी। उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
द्वारका एक्सप्रेस वे (10 किलोमीटर तैयार होना है)
● लागत नौ हजार करोड़ रुपये
● आठ लेन एक्सप्रेसवे का 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आवाजाही को आसान करेगा। शिवमूर्ति, यशोभूमि द्वारका और मानेसर में इंटरचेंज बनाए गए हैं।
● दिसंबर तक काम पूरा होगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (पहला और दूसरा खंड)
● लागत 2423 करोड़ रुपये
● छह लेन का एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से उत्तर पूर्वी दिल्ली होते हुए खेकड़ा(बागपत) तक जाएगा। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के वाहन चालकों को देहरादून जाने के लिए जाम में नहीं फंसना होगा।
● 15 सितंबर तक काम पूरा होगा
अर्बन एक्सटेंशन रोड
● लागत 7700 करोड़ रुपये
● दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से शुरू होकर एयरपोर्ट को जोड़ते हुए द्वारका के रास्ते सिंघु बार्डर तक जाती है। ढाई लाख वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
● दिसंबर तक काम पूरा होगा।
दिल्ली मुंबई कनेक्टर
● लागत पांच हजार करोड़ रुपये
● डीएनडी और आश्रम के बीच गोलचक्कर से शुरू होगा और फरीदाबाद होते हुए केएमपी लूप तक जाएगा। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा के लोग भी बगैर जाम में फंसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंच जाएंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को भी इसका लाभ मिलेगा।
● दिसंबर तक काम पूरा होगा।