Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi To Face power outage in these areas of Delhi from 9 may to 12 may here is the reason

आज से दिल्ली के इस इलाके में में गुल रहेगी बिजली, क्या है वजह?

बयान में कहा गया है कि एक आकस्मिक योजना तैयार की गई है और प्रभावित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए व्यवस्था की गई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
आज से दिल्ली के इस इलाके में में गुल रहेगी बिजली, क्या है वजह?

आज दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल रह सकती है। टीपीडीडीएल डिस्कॉम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली जाने की वजह भी बताई है। दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 9 मई से 12 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली जा सकती है। ऐसा सड़क निर्माण परियोजना के लिए निर्धारित सर्किट शटडाउन के चलते हो सकता है।

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने 9-12 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बवाना-1 से बवाना क्लियर वाटर (बीसीडब्ल्यू) सर्किट को बंद करने की योजना बनाई है। यह आउटेज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास कार्य के हिस्से के रूप में 66 केवी ओवरहेड कंडक्टर को भूमिगत केबल के साथ बदलने के लिए है।

बयान में कहा गया है, ये 66 केवी सर्किट बैंकनर, बवाना जेजे कॉलोनी, औचंदी, दरियापुर नांगल, घोघा गांव, बरवाला, होलम्बी कलां और बवाना गांव के क्षेत्रों को बिजली दे रहे हैं। बयान में कहा गया है कि एक आकस्मिक योजना तैयार की गई है और प्रभावित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें