पुरानी दुश्मनी का बदला,दिल्ली के सुल्तानपुरी में तीन लोगों ने ले ली शख्स की चाकू मारकर जान
एक गुप्त सूचना के आधार पर,रितिक,राहुल और निखिल की पहचान हमलावरों के रूप में की गई और उन्हें एक स्थानीय नाले के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान,तीनों ने सूरज को पुरानी दुश्मनी के चलते चाकू मारने की बात कबूल की।

दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने शुक्रवार को बताया। उन्होंने कहा कि आरोपी, रितिक (19), राहुल (23) और निखिल (19) का आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सूरज नामक पीड़ित को चाकू के घावों के साथ मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल लाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एक गुप्त सूचना के आधार पर,रितिक,राहुल और निखिल की पहचान हमलावरों के रूप में की गई और उन्हें एक स्थानीय नाले के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान,तीनों ने सूरज को पुरानी दुश्मनी के चलते चाकू मारने की बात कबूल की। सूरज एक शादी में जा रहा था,तभी तीनों ने उसे रोककर चाकू मार दिया। रितिक दो मामलों में, राहुल पांच मामलों में और निखिल को पहले तीन मामलों में, जिसमें लूट भी शामिल है, किशोर के रूप में पकड़ा गया था।