Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi student found dead in thar greater noida knowledge park

ग्रेटर नोएडा में थार के अंदर मिली लाश, दिल्ली से लापता स्टूडेंट की हत्या की आशंका

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में थार गाड़ी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का मिला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली निवासी छात्र की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 10 Dec 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

नॉलेज पार्क क्षेत्र में थार गाड़ी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का शव मिला। मृतक की पहचान हर्ष शर्मा के रूप में हुई, जो दिल्ली का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस के मुताबिक 3 दिसंबर की रात नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के शारदा पुश्ता के पास एक थार गाड़ी में हर्ष अचेत अवस्था में पाया गया था। गाड़ी अंदर से लॉक थी। युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।

पुलिस ने विसरा सुरक्षित कर लिया है। अन्य आवश्यक जांच प्रक्रियाएं जारी हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया कि हर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की गई थी। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सभी संभावित बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारण और परिस्थितियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि हर्ष की हत्या की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि छात्र ग्रेटर नोएडा के किसी कॉलेज में पढ़ाई नहीं करता था। वह दिल्ली का रहने वाला है, उसकी वहीं पर गुमशुदगी दर्ज थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें