Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Shahdara police arrests chinese citizen behind Rs 100 crore fraud network

दबोचा गया दिल्ली में रहकर हिन्दुस्तानियों को 100 करोड़ का चूना लगाने वाला चाइनीज ठग

पकड़े गए चाइनीज नागरिक का नाम फेंग चेनजिन है, मूलरूप से चीनी के गौंगडोंग का रहने वाला है। वह अभी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके के कृष्णा नगर में रह रहा था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्माTue, 19 Nov 2024 10:57 AM
share Share

राजधानी दिल्ली के शाहदरा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन ने 43.5 लाख रुपये से अधिक की ठगी से जुड़े एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह साइबर फ्रॉड वॉट्सऐप ग्रुप के जरिये ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले के माध्यम से किया गया था, जिसमें लोगों को टार्गेट बनाया गया था। पकड़े गए चाइनीज नागरिक का नाम फेंग चेनजिन है, मूलरूप से चीनी के गौंगडोंग का रहने वाला है। वह अभी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके के कृष्णा नगर में रह रहा था।

पुलिस ने चीनी नागरिक नाम फेंग चेनजिन की गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल हुआ मोबाइल फोन और वॉट्सऐप चैट जिसमें फेंग चेनजिन ने अपने साथी को फ्रॉड में शामिल मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने का निर्देश दिया था, बरामद किए हैं।

पुलिस की अब तक की जांच से पता चला है कि फेंग चेनजिन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो अन्य महत्वपूर्ण धोखाधड़ी मामलों से जुड़ा हुआ है। साइबर क्राइम पोर्टल पर 17 आपराधिक शिकायतें भी दर्ज हैं, जो सभी एक ही फिनकेयर बैंक खाते से जुड़ी हैं, जिसमें कुल धोखाधड़ी की गई राशि 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने बताया कि सुरेश कोलीचियिल अच्युतन नाम के एक व्यक्ति ने 24 जुलाई को साइबर क्राइम पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे शेयर मार्केट ट्रेनिंग सेशंस में फंसाकर धीरे-धीरे 43.5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करने के लिए धोखा दिया गया। ये इन्वेस्टमेंट धोखेबाजों द्वारा नियंत्रित कई बैंक खातों में किए गए थे।

टेक्निकल एनालिसिस, छापेमारी और गिरफ्तारी

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान उन बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई जिनमें ठगी गई राशि ट्रांसफर की गई थी और संदिग्ध मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। सभी संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की गहनता से जांच की गई, जिससे धोखाधड़ी से जुड़े लिंक का पता चला।

पुलिस टीम ने दिल्ली के मुंडका में स्थित महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से एक बैंक खाते में धनराशि का पता लगाया। यह खाता धोखाधड़ी वाले लेन-देन से जुड़ा पाया गया, जिसमें 24 अप्रैल 2024 को 1.25 लाख रुपये की एक ट्रांजेक्शन की गई थी। आगे की जांच से टीम को रजिस्टर्ड एक मोबाइल फोन मिला, जिससे टीम फेंग चेनजिन तक पहुंच गई।

पुलिस ने दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में रहने वाले चीनी नागरिक फेंग चेनजिन को उसके कब्जे से मोबाइल फोन और वॉट्सऐप चैट लॉग सहित सबूत बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए मोबाइल फोन का IMEI NO. 86269406720421 है।

पुलिस को उसके और एक साथी के बीच हुई वॉट्सऐप चैट से स्पष्ट रूप से पता चला कि वह घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने सहित फ्रॉड की गतिविधियों को निर्देशित कर रहा था। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।

ताइवानी कंपनी के लिए वर्क वीजा पर आया था भारत

पुलिस को यह भी पता चला है कि फेंग चेनजिन अप्रैल 2020 में आंध्र प्रदेश में एक ताइवानी कंपनी के लिए वर्क वीजा पर भारत आया था। आंध्र पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के समय उसका वीजा वैध था। आंध्र पुलिस ने उसके पासपोर्ट और वीजा दोनों जब्त कर लिए थे। अब उसके पास कोई वैध वीजा नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें