Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi schools bomb threat emails including DPS RK Puram

दिल्ली के DPS आरकेपुरम समेत कई स्कूलों को फिर आए बम की धमकी वाले ईमेल, मौके पर पहुंची पुलिस

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की बात सामने आई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 08:23 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की बात सामने आई है।

राजधानी में स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच कर कोने-कोने की जांच कर रही हैं। फायर विभाग के मुताबिक, डीपीएस आरके पुरम से सुबह 6:09 मिनट पर कॉल आई थी। हालांकि जांच के बाद इसे हॉक्स (झूठा) करार दिया गया है। अभी तक फायर कंट्रोल रूम के पास सिर्फ यही एक कॉल आई है। हालांकि इस बात अभी जांच की जा रही है कि दिल्ली के कुछ अन्य स्कूलों के पास तो आज बम की धमकी वाला ईमेल नहीं मिला।

दिल्ली के 30 स्कूलों को कल भी मिली थी धमकी

बता दें कि हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर 30 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई थी। सभी स्कूलों में पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम और डॉग स्क्वॉड ने कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह धमकी महज एक अफवाह निकली।

धमकी भरे ईमेल मिलने की जांच पुलिस की तकनीकी टीम कर रही है। इससे पहले 9 दिसंबर को भी 40 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने इसे भी झूठा करार दिया था।

तड़के ही कंट्रोल रूम में आने लगीं कॉल : दिल्ली फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल गुरुवार देर रात 12:54 बजे मिला। इसके बाद फायर विभाग को स्कूलों से कई कॉल आने लगीं। पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4:21 बजे, श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे, डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे कॉल कर सूचना दी गई थी। एक के बाद एक 30 से ज्यादा स्कूलों से धमकी की सूचना मिली।

स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेजे : फायर विभाग और स्थानीय पुलिस के जवान तुरंत सभी स्कूलों की जांच करने पहुंच गए। वहीं, स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया गया। कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी, ताकि बच्चों को कोई नुकसान न हो।

कब-कब मिली धमकी

● 09 दिसंबर, 2024 दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला

● 20 अगस्त, 2024 दिल्ली के कई अस्पतालों और मॉल को धमकी भरा ई-मेल मिला

● 12 मई, 2024 कई नामी अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी से भरा ई-मेल मिला

● 01 मई, 2024 दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई

अगला लेखऐप पर पढ़ें