Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi schools again receive bomb threat police fire department at spot bomb disposable team

13 या 14 दिसंबर दोनों दिन ऐसे हो सकते हैं जब... दिल्ली के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल में क्या लिखा

दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी फोन करके दी गई है। मौके पर फायर विभाग और पुलिस मौजूद है। पुलिस स्कूल परिसर की जांच कर रही है। धमकी की पहली कॉल सुबह 4.30 बजे की गई थी। इसके अलावा ईमेल के जरिए भी धमकी दी गई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 08:01 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के छह स्कूलों में शुक्रवार सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं, जिसके बाद कई पुलिस सहित कई एजेंसियों ने उनके परिसरों की तलाशी ली। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर यह इस तरह की दूसरी घटना है। उन्होंने पूछा कि बम की धमकियों का बच्चों पर क्या असर होगा। इससे पहले सोमवार 9 दिसंबर को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह का ईमेल भेजकर धमकी दी गई थी। पुलिस ने उन धमकियों को फर्जी बताया था।

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे) और ईस्ट ऑफ़ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) से (धमकी भरे ईमेल के बारे में) कॉल आए।' उन्होंने आगे कहा, 'डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (सुबह 7:57 बजे), सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सुबह 8:02 बजे) और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (सुबह 8:30 बजे) से भी कॉल आए।' स्कूलों के अधिकारियों ने अभिभावकों को मैसेज भेजा है कि वे अपने बच्चों को क्लास के लिए न भेजें। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है।

ईमेल में क्या लिखा

स्कूलों को शुक्रवार को भेजे ईमेल में सेंडर ने लिखा, ‘यह ईमेल आपको यह बताने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक मौजूद हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में एंट्री करने पर बार-बार उनके बैग की चेकिंग नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप और कई रेड रूम्स भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिहाज से पर्याप्त शक्तिशाली हैं। आज से 14 दिसंबर तक, मतलब कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है और, हमारे डार्क सोर्स के जरिए यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने स्पोर्ट्स डे के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, इसमें भारी भीड़ होती है, जो हमारे लिए फायदा है। इस दौरान जबकि स्कूल बिल्डिंग में केवल कुछ कर्मचारी ही रहेंगे और चारों ओर देखने वाला कोई नहीं होगा। 13 या 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन ऐसे हो सकते हैं जब आपके स्कूल में बम विस्फोट हो सकता है।’

इनको मिली थी धमकी

सोमवार को दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी, उनमें आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, बाराखंभा का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल सहित पूर्वी दिल्ली के एएसएन, मदर मेरी सहित अन्य स्कूल शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें