Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi schools again get bomb threat today police bomb squad fire brigade at spot premises evacuated

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कुछ स्कूलों को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईTue, 17 Dec 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह फिर कुछ स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिली है। साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया। पुलिस ने ऐहतियातन स्कूल परिसर को खाली करा लिया है और चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में डीपीएस सहित छह स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। हालांकि, घंटों चली जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 6.09 बजे डीपीएस आरके पुरम में बम रखे जाने की सूचना फोन कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, उन्हें 612 बजे इस बारे में जानकारी मिली। स्कूलों को ई-मेल आईडी childrenofallah@outlook.com से ग्रुप मेल मिला, जिसमें बम की धमकी दी गई थी। शुक्रवार को भी 30 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

ई-मेल के जरिये स्कूलों की इमारतें गिराने की धमकी

दिल्ली में शनिवार को डीपीएस सहित छह स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। ई-मेल में लिखा था कि शनिवार को जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।

30 स्कूलों को मिली थी धमकी

दिल्ली में शुक्रवार को 30 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई थी। सभी स्कूलों में पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम और डॉग स्क्वॉड ने कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह धमकी महज एक अफवाह निकली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें