दिल्ली में ब्लास्ट के एक दिन बाद अब स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाकर्मी अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10.57 मिनट पर पुलिस की ओर से कॉल मिली थी जिसमें उन्होंने स्कूल को बम उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी।
दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया जिसके तुरंत बाद दिल्ली फायर सर्विस को मामले की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कॉल कर बताया कि रोहिणी रे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा यब ईमेल ऐसे समय में आया है जब कल ही रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास धमाका हुआ था। इस धमाके को लेकर जांच जारी है। इस बीच स्कूल को ऐसी धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षाकर्मी और सतर्क हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10.57 मिनट पर पुलिस की ओर से कॉल मिली थी जिसमें उन्होंने स्कूल को बम उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी। इसके बाद दिल्ली फायर सिर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। हालांकि स्कूल परिसर से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली और बम की धमकी महज अफवाह साबित हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सिनेमा हॉल के पास धमाके पर एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास हुए ब्लास्ट के मामले में के संबंध में एफआईआर दर्ज की है। वहीं 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास धमका हुआ था।
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई। जांच में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि विस्फोट पास में खड़े तिपहिया वाहन के चालक द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी के कारण दुर्घटनावश हुआ।
भाषा से इनपुट