Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi sant pray for donald trump win kamala harris lose in us election video viral

फोटो पर तिलक लगाया, भगवान से की प्रार्थना; ट्रंप को जिताने के लिए दिल्ली में हवन का वीडियो वायरल

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लि मतदान का आज आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस जीत सकती हैं। इसी बीच दिल्ली में दिल्ली में साधुओं और पुजारियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के लिए हवन किया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 6 Nov 2024 08:22 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लि मतदान का आज आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस जीत सकती हैं। इसी बीच दिल्ली में दिल्ली में साधुओं और पुजारियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना और हवन किया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साधुओं को 'डोनाल्ड ट्रंप को वोट दें। दुनिया को फिर से महान बनाएं' के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।

आध्यात्मिक गुरु और महामंडलेश्वर स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती को वायरल वीडियो में अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत के लिए हवन करते हुए देखा जा सकता है। सरस्वती ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीरों पर तिलक भी लगाया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और विवेक रामास्वामी के पोस्टर के सामने नारे भी लगाए। वीडियो एक पोस्टर दिख रहा है उसपर लिखा है, ‘हिंदुओं को बचाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को वोट दें।’

ट्रंप की जीत के लिए मंत्रोच्चार

ट्रंप की जीत के लिए साधु मंत्रोच्चार करते हैं। धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सरस्वती शंख बजाकर करते है। वहीं उनके अनुयायी उनके चारों ओर ट्रंप के चेहरे वाले पोस्टर पकड़े बैठे रहते हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एक तस्वीर और नीचे 'हमेशा के लिए दोस्त' लिखा हुआ था। हवन शुरू होते ही सरस्वती ने ट्रंप के नाम पर देवताओं को आहुति दी। वायरल वीडियो पर यूजर्स मिलेजुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ने सवाल पूछा है कि वह भारतीय मूल की कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना क्यों नहीं कर रहे हैं।

यूजर्स ने क्या कहा

एक यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी किसी अमेरिकी या यूरोपीय को किसी भारतीय नेता के लिए ऐसा करते नहीं देखा। कुछ भारतीय किसी को भी अपना दादा बनाने में इतनी जल्दी क्यों करते हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह देखना काफी दिलचस्प है कि आध्यात्मिक गुरु विभिन्न देशों के राजनीतिक इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर किए गए अनुष्ठान आध्यात्मिकता और राजनीति के बीच के संबंध को उजागर करते हैं, जो राजनीतिक गतिशीलता की वैश्विक प्रकृति को दिखाता है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को इन लोगों को तुरंत चुनाव प्रचार के लिए अमेरिका बुला लेना चाहिए और अगर वे जीतते हैं, जिसकी संभावना कम है, तो इन्हें मंत्री भी बना देना चाहिए।' चौथे यूजर ने पूछा, 'कमला हरिस का विरोध क्यों?'

अगला लेखऐप पर पढ़ें