Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi sangam vihar firing and clash

दिल्ली के संगम विहार में खूनी संघर्ष, गर्दन में मारी गोली; हमलावर भी अधमरे

दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां पहले नासिर नाम के एक शख्स की गर्दन में गोली मार दी गई तो इसके बाद हमलावर राहुल और सुहैल को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां पहले नासिर नाम के एक शख्स की गर्दन में गोली मार दी गई तो इसके बाद हमलावर राहुल और सुहैल को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बताया गया है कि मामूली बात पर रंजिश के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रात करिब 8:30 बजे संगम विहार पुलिस स्टेशन में आसिफ खान नाम के एक शख्स ने फोन करके गोलीबारी की घटना की सूचना दी। आसिफ ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार नासिर के घर आया था। उसने बताया कि किसी ने नासिर (22) को गर्दन में गोली मार दी है। नासिर को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल शख्स के पिता ने बताया कि राहुल पुत्र ज्ञानी और सुहैल पुत्र शहाबुद्दीन ने उनके बेटे नासिर पर फायरिंग की। मामूली बात को लेकर उनके बीच रंजिश थी। नासिर को गोली मारकर भाग रहे राहुल और सुहैल को आसपास के लोगों ने दबोच लिया। दोनों को जमकर पीटा गया। बुरी तरह जख्मी होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल और सुहैल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें