Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Rekha Gupta Government investigation Order on Mohalla Clinic

30 से 40 फीसदी तो कभी खुलते ही नहीं... दिल्ली सरकार शुरू की मोहल्ला क्लीनिकों की जांच

  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज मोहल्ला क्लीनिक को लेकर मैंने आज मोहल्ला क्लिनिक को लेकर एक बैठक की।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
30 से 40 फीसदी तो कभी खुलते ही नहीं... दिल्ली सरकार शुरू की मोहल्ला क्लीनिकों की जांच

दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। बैठकों पर बैठकें की जा रही है। इसी के साथ मोहल्ला क्लीनिकों की जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज मोहल्ला क्लीनिक को लेकर मैंने आज मोहल्ला क्लिनिक को लेकर एक बैठक की।

पंकज सिंह ने कहा, मैंने विशेष सचिव (स्वास्थ्य) और टीम को निर्देश दिए हैं कि वे मुझे बताएं कि कितने मोहल्ला क्लिनिक किराए पर चल रहे हैं। कितने दिल्ली की प्रोपर्टीज पर चल रहे हैं और कितने वर्किंग में हैं। कहां डॉक्टर्स हैं, कहां नहीं हैं।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह रिपोर्ट गुरुवार तक मिल जाएगी। मेरी राय में, इनमें से कम से कम 30-40 फीसदी क्लीनिक खुलते ही नहीं हैं। वे स्थानीय नेताओं और आप विधायकों के लिए कमाई का जरिया मात्र थे। अगर यह सच पाया गया तो सरकार कार्रवाई करेगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि 100 दिनों के भीतर स्पष्ट बदलाव दिखने लगेंगे। पंकज सिंह ने लंबित स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं पर 27 फरवरी कर एक रिपोर्ट भी मांगी है, जिसके बाद आगे कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया, हमने आयुष्मान भारत की फाइल केंद्र को भेजी थी। अब जब यह वापस आ गई है तो हम अगले सप्ताह तक इसे लागू करने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

इससे पहले कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था कि दिल्ली की 553 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यू-एएएम) में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 30 दिनों के अंदर करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें