Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Rangpuri mass suicide: Autopsy shows poisoning deceased had rs 200 in account say police

खाते में बस 208 रुपये; 4 बेटियों संग मरे मिले हीरालाल की मौत की क्या गरीबी वजह?

दिल्ली के रंगपुरी में एक किराये घर से मिलीं पिता और उसकी चार दिव्यांग बेटियों की सड़ी-गली लाशों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति के बैंक खाते में केवल 200 रुपये थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एचटी संवाददाताWed, 2 Oct 2024 01:58 PM
share Share

दिल्ली के रंगपुरी में एक किराये घर से मिलीं पिता और उसकी चार दिव्यांग बेटियों की सड़ी-गली लाशों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस पहले इस घटना को सामूहिक आत्महत्या मानकर चल रही थी। हालांकि, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सभी की मौत के अलग-अलग समय, कीटनाशक जहर और पिता के शरीर पर निशान मिलने की बात कही गई है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति के बैंक खाते में केवल 200 रुपये थे, इसलिए प्रथम दृष्टया यह आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या या हत्या-आत्महत्या का मामला लगता है।

बता दें कि, बीते शुक्रवार को रंगपुरी में बढ़ई का काम करने वाले 46 वर्षीय हीरालाल और उसकी चार दिव्यांग बेटियों के शव उनके घर में ही पाए गए थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद अब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि उन्हें जहर दिए जाने का पता चला है। 

डीसीपी (साउथ वेस्ट) रोहित मीणा ने कहा, “पोस्टमॉर्टम मंगलवार को किया गया। विसरा रिपोर्ट के बाद मौत की सही कारण पता चलेगा। हालांकि, प्रथम दृष्टया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संदिग्ध जहर के सबूत मिले हैं।”

बैंक खाते में पड़े थे सिर्फ 208 रुपये

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक जांचकर्ता ने बताया कि उस व्यक्ति के बैंक खाते की जांच से पता चला कि अप्रैल से उसके पास केवल 208 रुपये थे। अधिकारी ने कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। घर में राशन था और घटना वाले दिन उस व्यक्ति ने मिठाई भी खरीदी थी, लेकिन बैंक अकाउंट डिटेल आर्थिक संकट की ओर इशारा करती है।”

पुलिस ने बताया कि मृतक के पड़ोसियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना उन्हें दी थी। मौके पर पहुंचने पर घर की खिड़कियां और अंदर के दरवाजे खुले पाए गए थे। 

शुरुआत में इस घटना में सामूहिक आत्महत्या का संदेह जताने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब हत्या-आत्महत्या के ऐंगल की भी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें लड़कियों के पिता के शरीर पर रेजर ब्लेड और 'निशान' मिले हैं, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि पिता ने अपनी बेटियों को कीटनाशक पाउडर मिली मिठाई और जूस पिलाया था।

लाशों के पास गिलास में संदिग्ध लिक्विड भी मिला

24 सितंबर की एक सीसीटीवी फुटेज में लड़कियों का पिता अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर घर लौटते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि वही मिठाई रसोई और कमरे के पास पड़ी हुई मिलीं। डीसीपी मीणा ने बताया कि उन्हें लड़कियों की लाशों के पास गिलास में संदिग्ध लिक्विड भी मिला था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि यह आत्महत्या थी। ऐसे सबूत हैं जो पिता के शरीर पर निशान दिखाते हैं। संभावना है कि बेटियों की हत्या की गई और फिर पिता ने खुद को मार डाला। मौतों का समय भी अलग-अलग है और एक अंतराल है। अगर उन सभी ने जहर खाया होता, तो वे सभी एक-दूसरे के कुछ ही मिनटों के भीतर मर जाते। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें