Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Rains: Heavy rain and gentle winds made the morning of Delhiites good

Delhi Rains : बारिश और हवाओं से दिल्ली की मॉर्निंग हुई कूल-कूल, जलभराव बना मुसीबत; अगस्त में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में गुरुवार तड़के एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश के साथ चल रही मंद-मंद हवाओं ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया है। इससे तापमान में भी अच्छी खासी कमी होने की उम्मीद है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 08:08 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश के साथ चल रही मंद-मंद हवाओं ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया है। इससे तापमान में भी अच्छी खासी कमी होने की उम्मीद है। हालांकि, जोरदार बारिश होने से जगह-जगह सड़कों और अंडरपासों में जलभराव भी देखने को मिल रहा है। धौला कुआं, तिगड़ी, दिल्ली कैंट और महरौली-बदरपुर रोड पर जलजमाव से सुबह-सुबह लोगों को अपने काम पर जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। 

दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर मंगलवार रात हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि बुधवार को भी बादलों की मौजूदगी बनी रही। इससे दिल्ली का न्यूनतम पारा सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय सूरज निकला रहा। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन के समय कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। मंगलवार रात ज्यादातर जगहों पर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.4 रहा। यहां पर आर्द्रता का स्तर 97 से 85 फीसदी तक रहा।

बता दें कि, येलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। मुख्य मकसद लोगों को अलर्ट करना होता है। इसके तहत लगातार मौसम संबंधित अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।

वहीं, मौसम की गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा साफ स्तर पर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी हवा साफ बनी रहेगी।

दिल्ली में इस अगस्त में 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि दिल्ली में इस साल अगस्त में 23 दिन तक बारिश हुई और इस महीने पिछले 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले सर्वाधिक बारिश 2012 में 22 दिन और उसके बाद 2011 में 20 दिन हुई थी।

"बारिश वाला दिन" वह दिन होता है जब शहर में 2.4 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है।

आईएमडी ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस वर्ष अगस्त राजधानी के लिए सबसे अधिक वर्षा वाला महीना भी रहा है, जहां अब तक 291.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 27 अगस्त तक दिल्ली में 291.6 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज की गई अधिकतम बारिश से अधिक है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें