Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi rain many deaths and 100 flights delayed

दिल्ली-NCR में बारिश और तूफान का कहर, 4 की मौत; रोड से फ्लाइट तक मुसीबतें

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR में बारिश और तूफान का कहर, 4 की मौत; रोड से फ्लाइट तक मुसीबतें

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लोगों की आंख खुलने से पहले बारिश और तूफान उनके दरवाजे पर थी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। द्वारका में जहां तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई तो कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। सड़कों पर जलभराव की वजह से कई जगह लोग जाम से जूझ रहे हैं तो 100 से अधिक विमानों पर भी खराब मौसम का असर हुआ है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में कई दिनों तक रहने वाला है बारिश और तूफान वाला मौसम

दिल्ली के द्वारका में 4 की मौत

दिल्ली के द्वारका जिले में जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में 3 बच्चों और उनकी मां की जान खराब मौसम की वजह से चली गई। तूफान की वजह से खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर नीम का पेड़ गिर पड़ा। कमरा ढहने से अंदर सो रहा परिवार दब गया। मलबे के नीचे दबन से ज्योति (26) पत्नी अजय और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। अजय मामूली रूप से घायल है।

दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर उखड़े पेड़
दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर पेड़ उखड़ने की शिकायतें मिली हैं। इस तरह नोए़डा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। सड़कों पर पेड़ गिरने से कई जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।

अधिकतर इलाकों में बिजली गुल
दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही बिजली गुल है। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ जाने के की वजह से बिजली आपूर्ति बहाल होने में समय लग सकता है। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को सुबह पानी को लेकर भी समस्या हुई।

कहीं जलभराव तो कहीं पेड़ गिरने से सड़कों पर जाम।

सड़कों पर जाम से जूझ रहे लोग
दिल्ली-एनसीआर में सुबह सड़कों पर जलभराव की वजह से लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा। स्कूल और दफ्तर जाने के समय से ठीक पहले हुई बारिश से सड़कों पर भारी जाम नजर आया। जलभराव के अलावा कई जगह पेड़ गिरने से भी समस्या बढ़ गई। यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के नीचे और राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के एग्जिट प्वाइंट पर जल भराव हो गया। जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी भारी जाम लग गया।

विमानों पर भी असर

बारिश और तूफान की वजह से विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 100 से अधिक विमानों के परिचालन में देरी हुई। विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान में औसतन 50 मिनट की और आगमान में औसतन 35 मिनट की देरी हुई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइटों के उड़ान और आगमान में देरी हुई है। तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट भी करना पड़ा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक विमान को अहमदाबाद और दो को जयपुर में लैंड कराना पड़ा। कुछ विमानों को रद्द भी किया गया है।

पूरे गुरुग्राम में मुसीबतों से जूझ रहे लोग
गुरुग्राम शहर में दो घंटे में हुई 45 एमएम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर के पास सर्विस रोड पर हुए जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतें हुई। एसपीआर रोड पर चौकी के सामने एक बार फिर से सड़क धंस गई। सोहना एलिवेटिड रोड की सर्विस रोड पर जलभराव होने के कारण लोगों को सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई,इसी कारण सुभाष चौक पर जाम लग गया। ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, सेक्टर-10, सेक्टर-15, भीम नगर,दयानंद कॉलोनी सहित 50 से ज्यादा इलाकों में जलभराव हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें