जान की सुरक्षा करने वाले ने ही दे दिया धोखा, घर में कर दिया बड़ा कांड; ऐसे हुआ खुलासा
घटना दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके की है जहां पीएसओ ने ही कारोबारी की गैरहाजिरी में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक बिजनैसमेन को उसी की सुरक्षा के लिए तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ने धोखा दे दिया। जानकारी के मुताबिक ग्रैटर कैलाश इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर डेढ़ करोड़ की चोरी की गई। उस दौरान कारोबारी भारत से बाहर गए हुए थे। चोरी की इस वारदात को 29 सितंबर को चोरी अंजाम दिया गया। कारोबारी जब वापस आए तब उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का ही पीएसओ निकला जो उनकी गैरहाजिरी में घर में आया और हाथ साफ करके निकल गया। पुलिस को उसके पास से 70 लाख रुपए कैश और 50 लाख के जेवर मिले हैं। पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने कारोबारी के सभी स्टाफ से पूछताछ की तो उसमें पीएसओ पर उन्हें कुछ शक हुआ। इसके बाद जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 29 सितंबर को खबर आई थी कि एक कारोबारी के घर बड़ी चोरी हुई है। बड़ी मात्रा में कैश और सोने के जेवर चोरी हो गए हैं। जब हमने जांच की तो पता चला कि बिजनेसमैन किसी काम से देश से बाहर गया हुआ था और जब वह घर वापस आया तो उसे चोरी का पता चला। हमने उनके घर पर काम करने वाले सभी नौकरों और कर्मचारियों से पूछताछ की। उनके पास एक पीएसओ था जिसकी भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही 70 लाख रुपये कैश और 50 लाख रुपये के जेवरात चोरी किए हैं। उसने चोरी का सामान बड़ोद में अपने गांव के पास छिपा दिया था।