दिल्ली में पलूशन की बैठक हुई रद्द, गोपाल राय ने बताया अफसरों की लापरवाही, फिर होगी मीटिंग
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ग्रैप-4 को लागू करने के लिए शीर्ष अधिकारियों की मीटिंग रखी थी, लेकिन बैठक में कोई नहीं पहुंचा तो उन्हें बैठक रद्द करनी पड़ी।
राजधानी दिल्ली इस समय गैस चैंबर बनी हुई है। चारो तरफ धुंध ही धुंध है। एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 1000 के पार पहुंच चुका है। वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस स्तर पर है। सुप्रीम कोर्ट ने भी जमकर फटकार लगाई है। इसके बाद आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ग्रैप-4 को लागू करने के लिए शीर्ष अधिकारियों की मीटिंग रखी थी, लेकिन बैठक में कोई नहीं पहुंचा तो उन्हें बैठक रद्द करनी पड़ी। हालाकि उन्होंने अधिकारियों को मीटिंग के लिए एक बार फिर नोटिस भेजा है।
अधिकारियों के ना आने से बैठक हुई कैंसिल
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर पलूशन का लेवल बढ़ने के बाद 12 बजे ग्रैप 4 को लागू करने के लिए हमने इससे संबधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। मगर लापरवाही इतनी ज्यादा है कि प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद भी कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग में नहीं पहुंचा। गोपाल राय ने एक-एक कर सभी अधिकारियों के बारे में बताया। ना तो ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ना ही एमसीडी के कमिश्नर और ना ही प्रिंसपल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी बैठक में पहुंचे। स्पेशल कमिशन्रर सहित अन्य विभागों के महत्वपूर्ण अधिकारी कोई भी बैठक में नहीं आया।
तीन बजे होगी बैठक, अधिकारियों को भेजे गए नोटिस
इस कारण हमने ये बैठक कैंसिल कर दी है। तीन बजे हमने फिर से मीटिंग रखी है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर बैठक के लिए नोटिस भेजा है। गोपाल राय ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग में पहुंचे ताकी बैठक को प्रभावशाली ढंग से किया जा सके और पलूशन को रोकने में कारगर कदम उठाया जा सके। ताकि इसकी मदद से दिल्ली के ऊपर जो संकट है उसे सरकार दूर करने के काम को आगे बढ़ा सके। राय ने उम्मीद जताई है कि बैठक में सभी लोग शामिल होंगे।