तेज हवा और बारिश से बेहद साफ दिल्ली की हवा; तीन साल का टूटा रिकॉर्ड, 85 पर आया AQI
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में बारिश और तेज हवा के कारण हवा बेहद साफ हो गई है। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 के अंक पर रहा।

दिल्ली में बारिश और तेज हवा के कारण हवा बेहद साफ हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 के अंक पर रहा। यह 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। पिछले साल सितंबर महीने के बाद यह पहला मौका है जब सूचकांक 100 से नीचे आया है। साथ ही यह साल का पहला दिन है, जब AQI 'संतोषजनक' श्रेणी के दायरे में रहा है।
साल में पहली बार
दिल्ली और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश ने वायु गुणवत्ता पर खासा असर डाला है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 के अंक पर रहा। पिछले साल सितंबर महीने के बाद यह पहला मौका है जब सूचकांक 100 से नीचे आया है। साथ ही यह साल का पहला मौका है जब सूचकांक 100 से नीचे आया है।
बीते 3 वर्षों में सबसे कम
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक्स पर कहा- 'आज दिल्ली में औसत AQI 85 दर्ज किया गया जो 1 जनवरी से 15 मार्च के दौरान बीते 3 वर्षों में सबसे कम है। दिल्ली ने 2020 के बाद से पांच वर्षों में पहली बार मार्च के महीने में 'संतोषजनक' AQI रिकॉर्ड किया है।' आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
राजधानी समेत उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में शुक्रवार की शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। मौसम की इस गतिविधि के चलते बड़े हिस्से में हल्की बारिश हुई और इस दौरान हवा की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। इसके चलते जहां तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, वायु गुणवत्ता पर भी इसका असर देखने को मिला है।
24 घंटे के भीतर 113 अंक का सुधार
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का समग्र तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार को 85 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को यह सूचकांक 198 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर ही सूचकांक में 113 के अंक का सुधार दर्ज किया गया।
इस साल में पहली बार संतोषजनक हुई हवा
राजधानी दिल्ली में सर्दी के समय प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहता है। पिछले साल सितंबर महीने में अच्छी बारिश के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे पहुंचा था। इसके बाद से ज्यादातर समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर यानी खराब हवा की विविध श्रेणियों में रहा। इस साल में यह पहला मौका है जब सूचकांक 100 से नीचे आया है। अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच सूचकांक में हल्का इजाफा होगा लेकिन अभी यह 200 से नीचे ही रहेगा।
(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनपुट भी शामिल)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।