Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi pollution aqi in many areas in very bad category

दिल्ली वालों को पलूशन फिर देगा टेंशन; बेहद खराब श्रेणी में 17 इलाकों की हवा

दिल्ली वालों को पलूशन फिर परेशान कर सकता है। एकबार फिर दिल्ली में पलूशन बढ़ता नजर आ रहा है। दिल्ली के 17 इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली वालों को पलूशन फिर देगा टेंशन; बेहद खराब श्रेणी में 17 इलाकों की हवा

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच पलूशन भी बढ़ता बनाए हुए है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 के अंक रिकॉर्ड किया गया। हालांकि दिल्ली के 17 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई।

अलग-अलग फैक्टर्स जिम्मेदार

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अलग-अलग फैक्टर्स के चलते दिल्ली की हवा में पलूशन का स्तर लगातार खराब चल रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 अंक रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 264 के अंक पर रहा था।

17 इलाकों में AQI 300 के पार

यानी चौबीस घंटे के भीतर सूचकांक में 20 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चिंता की बात यह है कि दिल्ली के 17 इलाकों का सूचकांक 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। इसमें सीरी फोर्ट, मुंडका, द्वारका, जहांगीरपुरी, रोहिणी जैसे तमाम रिहायशी इलाके शामिल हैं।

यहां की हवा सबसे खराब

सीरी फोर्ट---334

मुंडका---355

द्वारका-8---339

जहांगीरपुरी---329

रोहिणी---329

नहीं मिलती नजर आ रही राहत

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगले दो दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा। अगले दो दिनों के दौरान ज्यादातर समय हवा की रफ्तार कम रहने की संभावना है। इससे प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होगा और पलूशन का स्तर खराब श्रेणी में रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें