जहरीली धुंध से धुली 8 दिन बाद मिली राहत, दिल्ली में पलूशन फिर 'गंभीर', 23 इलाकों में AQI 400 पार
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एकबार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। बीते आठ दिन से हवा की गुणवत्ता गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में रहने के बाद शुक्रवार को एक्यूआई 371 अंक रिकॉर्ड किया गया था।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एकबार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार शाम 6 बजे 401 पर पहुंच गया। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 23 ने गंभीर श्रेणी वाले एक्यूआई को रिकॉर्ड किया। जहांगीरपुरी में सबसे अधिक AQI 447 रिकॉर्ड किया गया। गौर करने वाली बात यह कि पिछले आठ दिन से AQI के गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में रहने के बाद शुक्रवार को 371 अंक के साथ हवा में थोड़ा सुधार देखा गया था लेकिन यह फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है।
सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली की हवा में इस समय मानकों से तीन गुना से भी ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में शुक्रवार शाम तीन बजे पीएम 10 का स्तर 319 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 190 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा।
23 इलाकों में AQI 400 पार
अलीपुर---427
आनंद विहार---448
अशोक विहार---421
बवाना---437
बुराड़ी क्रासिंग---406
चांदनी चौक---403
डीटीयू---403
करणी सिंह शूटिंग रेंज---408
द्वारका सेक्टर-8---406
जहांगीरपुरी---447
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम---400
मुंडका---436
नरेला---413
नेहरू नगर---440
ओखला फेज-2---406
पटपड़गंज---406
पंजाबी बाग---418
आरकेपुरम---403
रोहिणी---428
शादीपुर---427
सोनिया विहार---426
विवेक विहार---428
वजीरपुर---438
(शाम छह बजे के आंकड़े)
तीन-चार दिन तक राहत के नहीं आसार
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली को प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। बता दें कि राजधानी के लोग इस बार दीवाली के एक दिन पहले से ही दमघोटू हवा में सांस ले रहे हैं, लेकिन 13 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 अंकों के साथ सीवियर प्लस श्रेणी में पहुंच गया था। यह वर्ष 2019 के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित स्तर था। दिनभर धूप निकलने और कोहरा की परत कमजोर होने के चलते गुरुवार को हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन शुक्रवार से एक्यूआई फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।