Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police warns diljit dosanjh fans of online ticket scams ahead of concert in delhi

दिलजीत दोसांझ के फैंस रहें सावधान! दिल्ली पुलिस ने कॉन्सर्ट से पहले टिकट फ्रॉड पर किया अलर्ट

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए जरूरी खबर है। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट पर अब साइबर ठगों की नजर है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 08:54 AM
share Share

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए जरूरी खबर है। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट पर अब साइबर ठगों की नजर है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को कॉन्सर्ट टिकट का वादा करने वाले लिंक से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है।

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए "गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना" टाइटल वाले वीडियो में लोगों को धोखाधड़ी वाले लिंक से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि कॉन्सर्ट के टिकट बुक करने के लिए पैसे न दें और गलत लिंक पर क्लिक करके ठगी का शिकार न बनें, हमेशा पहले पुष्टि कर लें। 

दिल्ली पुलिस ने अलर्ट रहने के महत्व पर जोर देने के लिए पंजाबी सिंगर के एक हिट गाने "ओह पैसे पूसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया" के बोल से मिलते-जुलते कैप्शन का इस्तेमाल किया है। यह उनकी GOAT एल्बम का सॉन्ग है।

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींचा है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाकिया अंदाज में कॉमेंट किया, "जब आप प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद पुलिस अधिकारी बन जाते हैं।" वहीं एक दूसरे यूजर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह दिल्ली पुलिस है। यह कभी भी अपना काम करने में विफल नहीं होती।" तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "रचनात्मकता अपने चरम पर है। आपका अकाउंट हैंडलर क्रेजी है।"

बता दें कि, दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 2024 प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है। दोसांझ 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। उनका यह कार्यक्रम साल के सबसे प्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक बन गया है, जिसकी टिकटों की बिक्री में भारी उछाल देखा जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें