गृहमंत्री के निर्देश के बाद फिर ऐक्शन में दिल्ली पुलिस, बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ छेड़ा अभियान
- दिल्ली पुलिस द्वारा संगम विहार क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार इलाके में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यहां रह रहे लोगों के पहचान प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज देखे। साथ ही उनसे उनके मूल निवास स्थान और वे कहां के रहने वाले हैं, जैसे सवाल भी पूछे।
उधर इस अभियान से अलग दिल्ली पुलिस ने वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी पश्चिमी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सजल मियां और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। वे पंजाबी बाग इलाके में रहते थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जिला) विचित्र वीर ने बताया, ‘पंजाबी बाग थाने के अंतर्गत मादीपुर पुलिस चौकी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया और बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उचित प्रक्रिया के बाद एक को निर्वासित कर दिया गया, जबकि दूसरे को निरुद्ध केंद्र भेज दिया गया है।’
इससे पहले 28 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बैठक में कहा था, ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें वापस उनके देश भेजा जाना चाहिए।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।