Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police traffic advisory on ravidas jayanti advised to avoid affected roads

दिल्ली में कल इन सड़कों पर ना जाएं, कई रास्ते रहेंगे बंद; देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किला मैदान में धर्मसभा और शोभा यात्राओं जुलूस के मद्देनजर वाहन को एडवाइजरी जारी की है। इसमें सलाह दी गई है कि वे प्रभावित सड़कों से बचें।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कल इन सड़कों पर ना जाएं, कई रास्ते रहेंगे बंद; देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर लाल किला स्थित 15 अगस्त पार्क में बुधवार को दोपहर 12 बजे धर्म सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद लाल किले के आसपास वाले क्षेत्रों में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। इस वजह से आसपास की विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

अपनाएं वैकल्पिक रूट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले के आसपास विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करने का सुझाव दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लाल किले के पास सुबह 11 बजे के बाद कुछ रास्ते प्रभावित रहेंगे।

इन सड़कों पर जाने से बचें

ऐसे में वाहन चालकों को इन सड़कों पर आने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। प्रभावित होने वाली सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, ईस्ट पार्क रोड, आर्य समाज रोड और गुरु रविदास रोड शामिल हैं। वाहन चालकों को इन मार्गों से बचने के लिए डायवर्जन प्वाइंट सुझाए गए हैं।

इन जगहों पर डायवर्जन

दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सुभाष पार्ट टी-पाइंट, शांति वन चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी टी-पाइंट, चर्च मिशन रोड टी-पाइंट, रोहतक टी-पाइंट, तिकोना पार्क टी-पाइंट और झंडेवालां चौक के पास डायवर्जन रहेगा। वाहन चालक इन डायवर्जन को अपना सकते हैं।

सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है। आम यात्रियों को सलाह दी गई कि वे जाम में फंसने से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। खासतौर पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चांदनी चौक जाने वाले यात्रियों से कहा गया है कि वे गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय से पहले यात्रा पर निकलें।

एक गलती और उठा ली जाएगी गाड़ी

दिल्ली पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यह भी सुझाव दिया गया है कि वे गाड़ियों को सड़क पर खड़ा ना करें। गाड़ियों को पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। यदि कोई वाहन चालक अपनी गाड़ी को सड़क पर गलत जगह खड़ा करता है तो उसके वाहन को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा। यह चेतावनी स्मूथ ट्रैफिक बनाए रखने के लिए जारी की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें