इस हफ्ते जाम से जूझेगी दिल्ली, इन सड़कों पर जानें से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। 22 जनवरी (फुल ड्रेस रिहर्सल) और 25 जनवरी को कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
दिल्ली में वाहन चालकों के लिए कुछ दिन मुश्किल भरे होंगे। इस हफ्ते दिग्गज नेताओं के चुनावी रैली-रोड शो, 26 जनवरी परेड के चलते मार्गों पर लगे प्रतिबंध और ऑटो एक्सपो जैसे आयोजनों के कारण भीषण जाम लगने के आसार हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम के आसपास कुछ भीड़भाड़ हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे 22 जनवरी (फुल ड्रेस रिहर्सल) और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निम्नलिखित सड़कों से बचें और वैकल्पिक रास्तों को अपनाएं।
वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह
जारी बयान में कहा गया है कि मॉडल टाउन स्थित छत्रशाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए रिहर्सल बुधवार को होगी। इसके चलते आगामी बुधवार एवं 25 जनवरी को मॉडल टाउन के आसपास दोपहर 1 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
22 जनवरी और 25 जनवरी को बड़ा असर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह के चलते मॉडल टाउन में छत्रसाल स्टेडियम पर 25 जनवरी को लगभग 250 बसें और लगभग 1000 हल्के वाहन आने की उम्मीद है। इससे छत्रसाल स्टेडियम के आसपास भीड़भाड़ हो सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 22 जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक उक्त सड़कों से बचें।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
1- आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक तक इनर रिंग रोड
2- शक्ति नगर से आजादपुर चौक तक जीटीके रोड
3- छत्रसाल स्टेडियम रोड, गुजरावाला टाउन
4- बुराड़ी चौक से विजय नगर टी-पॉइंट वाया कैंप चौक
कल भी कई सड़कें रहेंगी प्रभावित
यही नहीं मंगलवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड की रिहर्सल होगी। यह रिहर्सल दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी, लेकिन इसका असर नई दिल्ली से लेकर दक्षिण, पूर्वी एवं मध्य जिला तक देखने को मिलेगा। आगमी गुरुवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और उस दिन झांकियां लाल किले तक जाएंगी।
अगले एक हफ्ते तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड होगी और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित होगा। अधिकारियों का मानना है कि इसकी वजह से नई दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग एवं सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक
इसके अलावा प्रगति मैदान में चल रहा ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक चलेगा। इससे प्रगति मैदान के आसपास जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसका असर मथुरा रोड, भैरों रोड, आईटीओ, विकास मार्ग, एनएच-24 और सराय काले खां तक अगले दो दिन देखने को मिलेगा। उधर द्वारका स्थित यशोभूमि में भी ऑटो एक्सपो चल रहा है और इसकी वजह से द्वारका एवं दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर यातायात का दबाव अधिक देखने को मिलेगा।
दिल्ली में रैलियों का भी असर
राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज होने की वजह से नेताओं द्वारा रोजाना जनसभाएं एवं रोड शो आयोजित हो रहे हैं। नेताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में पदयात्राएं भी निकाली जा रही हैं। इसकी वजह से दिल्ली के अंदरुनी सड़कों में भी वाहन चालक जाम में फंस रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि आगामी 31 जनवरी तक इन आयोजनों के चलते अंदरुनी सड़कों पर जाम की समस्या बनी रह सकती है।
जाम से जूझते रहे वाहन चालक
राजधानी में सोमवार को भी वाहन चालक दिनभर जाम से जूझते रहे। नई दिल्ली में परेड रिहर्सल के चलते दोपहर एक बजे तक इंडिया गेट के आसपास के रास्तों को यातायात के लिए बंद किया गया था। इस दौरान वाहन चालकों को नई दिल्ली पहुंचने के लिए कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा। इससे वैकल्पिक रास्तों पर वाहनों का काफी दबाव बढ़ गया। इसकी वजह से पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में जगह-जगह जाम लगा रहा।