दिल्ली की इन सड़कों पर कल ना पार्क, ना हाल्ट करें वाहन, वरना उठा लिए जाएंगे; ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर को संविधान दिवस पदयात्रा के संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें वाहन चालकों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर को संविधान दिवस पदयात्रा के संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें वाहन चालकों को इंडिया गेट के पास ट्रैफिक प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी गई है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि युवा मामलों का विभाग अपने स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' के जरिये संविधान को अपनाने के 75वें साल को सेलिब्रेट करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी संविधान दिवस पदयात्रा आयोजित कर रहा है।
पदयात्रा को युवा मामलों एवं खेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह पदयात्रा सुबह करीब 8 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, इंडिया गेट सर्किल से शुरू होगी और सुबह 9:30 बजे उसी स्थान पर समाप्त होगी। जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि पदयात्रा में करीब 10,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
आयोजन की वजह से सी-हेक्सागन एवं एमएलएनपी के आसपास के क्षेत्रों में किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह ट्रैफिक प्रतिबंध सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा। अनुचित पार्किंग वाले वाहन मालिकों को कानूनी निर्देशों की अवहेलना के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। टो किए गए वाहनों को भैरो मार्ग पर भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा।
ट्रैफिक एडवाइजरी में वाहन चालकों को तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी (R/A Gol Methi), जनपथ और एमएलएनपी समेत आसपास के इलाकों से बचने के लिए कहा गया है। वाहन चालकों से यह भी कहा गया है कि वे प्रगति मैदान से इंडिया गेट तक आवाजाही आसान बनाने वाली सुरंग से बचें। बाईपास का इस्तेमाल करें। लोगों से सुरक्षित यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है।