Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police Sub inspector stabbed case police caught criminals in encounter full details

दिल्ली में SI को चाकू मारने वाले बदमाशों के संग एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर दबोचा

  • दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला करने वाले दो अपराधियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों के पैर पर गोली मारी है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 25 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में SI को चाकू मारने वाले बदमाशों के संग एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर दबोचा

दिल्ली में सब इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली के पटेल नगर में आरोपियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सब इस्पेक्टर चाकू से हमला करने वाली घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश जारी थी।

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने आज हुए एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लगी। इन अपराधियों ने एक सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला किया था। अधिक जानकारी का इंतजार है। बता दें कि हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था और अन्य साथियों की तलाश जारी थी। आज इस घटना से जुड़े दो और आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा है।

एक दिन पहले दिल्ली में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला किया था। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुए थे। बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली पुलिस को आरोपी गुड्डू और नाबालिग लड़की की तलाश थी। इनका लूट के एक मामले से नाम जुड़ा था। उन्हें ही जब पुलिस पकड़ने गई तो वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने जानलेवा हमला कर दिया। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में यह घटना हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें