Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police special cell arrest tillu tajpuria sharp shooter after encounter in rohini

दिल्ली के रोहिणी में मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर अरेस्ट; अमित लाकड़ा की हत्या में था शामिल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेन ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शार्प शूटर को रोहिणी से गिरफ्तार किया है। रोहिणी के पास बदमाश और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर के बाद हत्या के एक मामले में 22 साल एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईThu, 14 Nov 2024 10:38 AM
share Share

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेन ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शार्प शूटर को रोहिणी से गिरफ्तार किया है। रोहिणी के पास बदमाश और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर के बाद हत्या के एक मामले में 22 साल एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में निहाल नाम के एक युवक के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया है। निहाल पर टिल्लू गिरोह का सदस्य होने का शक है।

घटनास्थल से एक बंदूक और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है, जिससे संदिग्ध यात्रा कर रहा था। निहाल कथित तौर पर अमित लाकड़ा नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल था, जिसे हाल ही में डकैती के एक मामले में जमानत मिली थी। 9 नवंबर को मुंडका के एक भीड़ भरे बाजार में लाकड़ा को कथित तौर पर छह बार गोली मारी गई थी। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि लाकड़ा गोगी गिरोह का सदस्य था और उसके प्रतिद्वंद्वी टिल्लू गिरोह के सदस्यों ने उसे निशाना बनाकर मार डाला था।

शाहबाद डेयरी से तीसरा शूटर गिरफ्तार

इससे एक दिन पहले राजधानी में नांगलोई और अलीपुर इलाकों में चार नवंबर को हुई गोलीबारी की घटनाओं में कथित रूप से शामिल एक शूटर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। रामनिवास उर्फ ​​मोगली को शाहबाद डेयरी इलाके के पास से एक मामूली मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। वह उन तीन लोगों में शामिल है जिन्होंने जबरन वसूली के लिए नांगलोई और अलीपुर में एक शोरूम तथा एक कार्यालय के बाहर गोलीबारी की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'उसका (रामनिवास) अस्पताल में इलाज हो रहा है।' उन्होंने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर खेड़ा नहर के पास जाल बिछाया गया। जैसे ही रामनिवास मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस टीम ने सड़क पर नाकाबंदी करके उसे रोकने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन मोटरसाइकिल पर से उसका नियंत्रण खो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें