दिल्ली पुलिस इस सॉफ्टवेयर से रखेगी बदमाशों पर नजर, स्केच की मदद से देगा पूरी डिटेल
दिल्ली पुलिस अब संदिग्धों पर रिवर्स इमेज सर्च सॉफ्टवेयर की मदद से नजर रखेगी। इसके जरिये किसी भी घटना में शामिल संदिग्ध के तैयार किए गए स्केच का बदमाशों के रिकॉर्ड (डोजियर) में मौजूद तस्वीरों से मिलान करना आसान हो जाएगा।

दिल्ली पुलिस अब संदिग्धों पर रिवर्स इमेज सर्च सॉफ्टवेयर की मदद से नजर रखेगी। इसके जरिये किसी भी घटना में शामिल संदिग्ध के तैयार किए गए स्केच का बदमाशों के रिकॉर्ड (डोजियर) में मौजूद तस्वीरों से मिलान करना आसान हो जाएगा। पहले अपराधियों के डिजिटल डेटाबेस में मौजूद उनकी तस्वीर से स्केच का मिलान मैन्युअल रूप से किया जाता था, जिसमें काफी वक्त लगता था, लेकिन नए सॉफ्टवेयर की मदद से समय भी बचेगा और सटीकता भी बढ़ेगी।
इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को सॉफ्टवेयर विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले करीब दो दशक से स्केच/पोर्ट्रेट बनाने वाला एक सॉफ्टवेयर है। इसमें मौखिक इनपुट का उपयोग करने की लंबी प्रक्रिया होती है।
इसमें इनपुट आधारित विशेषताओं के आधार पर किसी भी चेहरे की श्रेणियों का चयन किया जाता था, जिसकी मैन्युअल स्तर पर पुलिस तुलना कर जांच करती थी, जबकि नया सॉफ्टवेयर में चेहरे को मैचिंग स्कोर पर काम करने का काम खुद ही करेगा।
समय की बचत होगी : यह न केवल उन मामलों में मदद करेगा, जहां सीसीटीवी की तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं, बल्कि उन मामलों में भी मदद करेगा, जहां किसी पीड़ित या प्रत्यक्षदर्शी द्वारा अपनी स्मृति के आधार पर सिर्फ अंदाज से बताए गए हुलिये पर आधारित स्केच तैयार किया गया है। सॉफ्टवेयर से समय की बचत होगी।
चित्र उपलब्ध कराने पर डेटाबेस से छवियों को छांटेगा
दिल्ली पुलिस की टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटशन डिविजन ने इंजीनियरों की टीम से एक ऐसा इंटरफेस डेवलप करने को कहा, जो तस्वीर उपलब्ध कराए जाने पर डेटाबेस से निकटतम छवियों को आसानी से छांट सके। सॉफ्टवेयर कुछ निश्चित क्रम परिवर्तन और संयोजनों पर काम करेगा। वे ग्रुप बनाएंगे और छवियों को अलग करेंगे। प्रक्रिया ऑटोमैटिक होगी। मॉडल प्रशिक्षण इसे एक इंटरफेस बना देगा जो आसानी से फिल्टर करेगा। नया सॉफ्टवेयर हत्या, दुष्कर्म और अन्य अपराधों के अज्ञात मामलों में भी काम करेगा।
पुलिस इन तकनीक का इस्तेमाल कर रही
● डैमेज हार्ड डिस्क सॉफ्टवेयर : इससे किसी भी डिवाइस के डेटा को रिट्रीव करने का काम किया जा सकता है
● डैमेज मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर: इस सॉफ्टवेयर की मदद से टूटे हुए मोबाइल फोन से भी सबूत हासिल किया जा सकता है
● मॉलवेयर फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर: इससे वायरस के जरिये डिवाइस में किए गए खुराफात को पकड़ा जा सकता है