Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police registers fir against 5 aap mlas inlcuding minister saurabh bhardwaj

दिल्ली में BJP नेता विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ने वाले सौरभ भारद्वाज पर FIR, क्या वजह

एलजी आवास के बाहर पैर पकड़कर रास्ता रोकने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी। इसके आधार पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी के चार विधायकों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 05:22 AM
share Share

दिल्ली की बसों में मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर एलजी आवास के बाहर पैर पकड़कर रास्ता रोकने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी। इसके आधार पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी के चार विधायकों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार, शिकायत में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप कुमार, दिलीप पांडेय, जरनैल सिंह और रोहित कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। आरोप है कि सौरभ ने विजेंद्र गुप्ता का पैर पकड़कर उन्हें रोकने की कोशिश की और उनके साथ धक्का-मुक्की की।

ये भी पढ़ें:BJP के लिए प्रचार करूंगा; केजरीवाल ने क्यों कही ऐसी बात

बताया गया है कि दिल्ली में धारा 163 लागू होने के चलते धरना प्रदर्शन और भीड़ जुटाने पर रोक है। शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक कल एलजी हाउस पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए सरकारी कानून के उल्लंघन की धारा में यह एफआईआर दर्ज हुई है।

पुलिस ने कल 27 लोगों को हिरासत में लिया था

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की बसों में मार्शल की तैनाती के मुद्दे पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के आधिकारिक निवास ‘राजनिवास’ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी (आप) के 27 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि ‘आप’ कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

इससे पहले इस मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम में सौरभ भारद्वाज ने मार्शल की बहाली पर एलजी की मंजूरी के लिए दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़कर उनसे ‘आप’ नेताओं संग एलजी हाउस चलने का अनुरोध किया था। वहीं, मुख्यमंत्री अपनी कार छोड़कर भाजपा नेता की कार में बैठ गई थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें