Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police registers a case against fraud in voter ID card registration

वोटर ID कार्ड रजिस्ट्रेशन मामले में फर्जीवाड़ा, EC से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

  • पुलिस को इस बारे में विधानसभा क्षेत्र ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) से शिकायत मिली थी। शिकायत में मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में जालसाजी के गंभीर मामलों की ओर ध्यान दिलाया गया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव आयोग से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मतदाता पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी दस्तावेज देने के मामले में शाहीन बाग थाने में एक केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 336 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को इस बारे में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) विनोद कुमार से शिकायत मिली थी। शिकायत में चार नागरिकों का जिक्र करते हुए उनके द्वारा मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में गंभीर जालसाजी करने के बारे में बताया गया था। साथ ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।

आयोग के अनुसार इन चार लोगों ने नए मतदाता पंजीकरण और पते में बदलाव के उद्देश्य से नकली दस्तावेज जमा किए गए थे। इस दौरान तीन ने फर्जी बिजली बिल और एक ने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ वाले पेपर्स जमा किए थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों तथा धोखाधड़ी में शामिल उनके सहयोगियों या उनके नेटवर्क की पहचान करने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें