30000 का इनामी अपराधी निकला जिम का मालिक, हत्या मामले में तलाश रही थी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर 30000 रुपए का इनाम घोषित था। पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली के कालकाजी में हत्यारोपी का एक शानदार जिम है।
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर 30000 रुपए का इनाम घोषित था। पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली के कालकाजी में हत्यारोपी का एक शानदार जिम है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के एक मामले में वांछित 30000 रुपये के इनामी 31 साल के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल 7 मई को तुगलकाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के अंदर वकील सुशील गुप्ता के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के अनुसार, 7 मई 2023 को वकील सुशील गुप्ता से उनके एक ग्राहक जफरुल अलीमीन मिलने आए थे। उसके कुछ समय बाद मुख्य आरोपी विनय कुमार अपने साथियों अंकित, गुलाम मोहम्मद और सैय्यद के साथ वकील के कार्यालय के अंदर घुस गया और अलीमीन से भिड़ गया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच बढ़ती बहस मारपीट में बदल गई। उसी दौरान विनय कुमार ने बंदूक लहराई और वकील सुशील गुप्ता के कर्मचारी अनस को गोली मार दी। उन चारों आरोपियों ने वहां से जाने से पहले गवाहों को डराने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, जिससे वहां दहशत फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि अंकित, सैय्यद और गुलाम को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वे तीनों अभी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। विनय कुमार तब से छिपता रहा। गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार वह अपना नाम और पता बदलता रहा। एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे दिल्ली के गोयला गांव से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान विनय कुमार ने खुलासा किया कि उसके पास कालकाजी में "एनीवन" नाम का एक लोकप्रिय जिम है। वह स्थानीय ऋण वसूली विवादों में भी शामिल था। वह लोगों को धमकाने के लिए अक्सर बंदूक रखता था। उसने पिछले साल मई में आपसी विवाद में वकील सुशील गुप्ता के कर्मचारी अनस की गोली मारकर हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की है।