Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police filed FIR against AAP workers and supporters for burst fire crackers for arvind kejriwal welcome

अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे फोड़ने वालों पर ऐक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे जलाने को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में एक एफआईआर दर्ज की है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयSat, 14 Sep 2024 09:00 AM
share Share

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे जलाने को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में एक एफआईआर दर्ज की है। शुक्रवार को केजरीवाल के जमानत पर छूटकर आने के दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया था।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा सीएम आवास के पास पटाखे जलाने पर शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, एफआईआर में अज्ञात शख्स पर पटाखे फोड़ने का आरोप लगाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमानत मिलने की खुशी में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को सीएम आवास पर जमा थे। इस दौरान पटाखे छोड़े जा रहे थे। 

एफआईआर के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात एसआई तरुण कुमार जब पटाखे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि लोग तितर-बितर हो रहे थे। इस बीच पटाखे फूट रहे थे, लेकिन एसआई ने किसी को पटाखे जलाते हुए नहीं देखा। चूंकि, दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है। इसलिए एसआई ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी, जिसमें पटाखे फोड़ने से वायु प्रदूषण होने एवं इसके प्रतिबंध का उल्लेख किया। उधर, ‘आप’ ने कहा कि भावनात्मक पल के नाते लोगों ने खुशी जाहिर की थी।

New Delhi : AAP workers celebrate Outside Tihar Jail after the Supreme Court granted bail to Chief Minister Arvind Kejriwal.

दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई वाले केस में करीब छह महीने से तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिल गई। जिसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह जेल से बाहर निकले तब ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर और ढोल-नगाड़ों और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 'आप' नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उत्साही भीड़ भारी बारिश के बावजूद सुबह से ही केजरीवाल का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर जुटने लगी थी। 'आप' कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जेल से निकलने पर किसी हीरो की तरह स्वागत किया। केजरीवाल की रिहाई से पहले जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद सीबीआई ने 26 जून को शराब नीति से जुड़े एक अन्य मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वह उस दौरान न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में ही बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले से ही जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 12 जुलाई को ही केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। 

दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों पर लगाया था प्रतिबंध

बता दें कि, बीते 9 सितंबर को दिल्ली की 'आप' सरकार ने आगामी ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री तथा उपयोग पर 1 जनवरी 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया था। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा था कि प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री एवं आपूर्ति पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह प्रतिबंध दिल्ली सरकार के विंंटर एक्शन प्लान का हिस्सा है, जो प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें