Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police employees will now get fresh food on duty mobile food truck to launch soon

अब भूखे नहीं रहेंगे कर्मी, ऑन ड्यूटी मिलेगा ताजा खाना; दिल्ली पुलिस का क्या है खास प्लान

दिल्ली पुलिस के कर्मी अपनी बिना खाना खाए ड्यूटी करने के लिए आ जाते हैं। ऐसे कर्मचारी भूखे न रहें इसलिए लिए पुलिस ने खास प्लान बनाया है। कर्मचारियों के लिए जल्द ही मोबाइल फूड ट्रक लॉन्च किया जाएगा। जिसका संचालन स्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 06:48 AM
share Share

दिल्लीवालों की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को जल्द ही ताजा खाना दिया जाएगा। यह कदम दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से हाल ही में मिले फीडबैक के बाद उठाया जा रहा है। दरअसल, टफ रूटीन के कारण कई बार पुलिसकर्मी बिना खाना खाए ही ड्यूटी पर आ जाते हैं। ऐसे में वे खाली पेट ड्यूटी न करे इसके लिए मोबाइल फूड ट्रक लॉन्च किया जाएगा। इसमें खाना स्टोर करने के लिए एक हॉट कैबिनेट और पानी निकालने की मशीन जैसी सुविधाएं होंगी। फूड ट्रक का संचालन एक इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

मेन्यू में क्या-क्या होगा

एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि बहुत ज्यादा गर्मी या मॉनसून के दौरान अधिकारियों के लिए चलते-फिरते भोजन करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, हमने पोर्टेबल फूड सर्विस शुरू की है।' दूसरे अधिकारी ने मेन्यू की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेन्यू में दाल, एक सब्जी, दो चपाती और चावल वाली शाकाहारी थाली होगी। मेन्यू अलग-अलग होगा। दही भी उपलब्ध कराई जाएगी। चाय हमेशा मौजूद रहेगी, खासकर सर्दियों के महीनों में... गर्मियों के दौरान, छाछ उपलब्ध रहेगी।

कॉल करके मंगवा सकेंगे फूड ट्रक

फूड ट्रक की देख रेख एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी, एक कांस्टेबल, एक सब-इंस्पेक्टर और एक ड्राइवर द्वारा की जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ हफ्तों में यह ट्रक रोड पर दिखने लगेगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसरा, मोबाइल फूड ट्रक कैसे काम करेगा, इसकी जानकारी देते हुए एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'अगर किसी खास ट्रैफिक सर्किल में लंच या डिनर की जरूरत होती है, तो वे वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए प्रभारी इंस्पेक्टर को कॉल कर सकते हैं। मांग के अनुसार, ट्रक को शहर में उस स्थान तक पहुंचाया जाएगा।'

2019 में शुरू हुई थी मोबाइल वैन कैंटीन

इससे पहले, दिसंबर 2019 में पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने ‘कमिश्नर रिजर्व स्टाफ के लिए कैंटीन वैन’ नामक परियोजना के तहत मोबाइल कैंटीन वैन को हरी झंडी दिखाई थी। यह मोबाइल कैंटीन वर्तमान में द्वारका और नई दिल्ली सहित कुछ जिलों में चालू हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह फूड ट्रक यातायात कर्मियों के लिए अपनी तरह की पहली पहल होगी। एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल केवल एक ट्रक खरीदा जाएगा और इसके जरिए विभिन्न सर्किलों पर तैनात ट्रैफिक अधिकारियों को खाना दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख