Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police detains over 1 000 people operation kawach launches again

दिल्ली पुलिस ने 1000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, राजधानी में ऑपरेशन ‘कवच’ फिर शुरू

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ऑपरेशन 'कवच' के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए 1,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों के कथित रूप से अवैध हथियार रखने, चोरी, प्रतिबंधित ड्रग्स और अवैध शराब की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। पीटीआईThu, 14 Nov 2024 07:47 AM
share Share

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ऑपरेशन 'कवच' के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए 1,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों के कथित रूप से अवैध हथियार रखने, चोरी, प्रतिबंधित ड्रग्स और अवैध शराब की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन 'कवच' एक पहल है, जिसे दिल्ली पुलिस समय-समय पर अपने इलाकों में अपराधियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए करती है। इसे स्थानीय पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर चलाती है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभियान मंगलवार रात को शुरू किया गया और 24 घंटे से अधिक समय तक चला। कई जिलों से आंकड़े एकत्र किया जा रहे हैं, जिसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन, शहर भर में कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में 1,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि यह संख्या में और बढ़ सकती है। जिन मामलों में लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और आबकारी अधिनियम से संबंधित हैं।

पुलिस टीमों ने गैंगस्टरों और जेल में बंद अपराधियों से जुड़े कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें किशोर भी शामिल हैं।

आउटर-नॉर्थ में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तीन, एनडीपीएस एक्ट के दो और आबकारी एक्ट के चार मामले दर्ज किए हैं। जिला पुलिस ने 450 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने बताया कि द्वारका में नंदू, काला जठेड़ी और मंजीत महल गिरोह के एक दर्जन से अधिक साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे आगे की पूछताछ की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें