घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऐक्शन जारी; वापस भेजे 5 और बांग्लादेशी
दिल्ली में डेरा जमाए अवैध घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने पांच और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का ऐक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है। इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि हमने इन सभी को 1 जनवरी को डिपोर्ट किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने जिले में अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गियों और श्रमिक शिविरों पर जाकर छानबीन की। पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान मोहम्मद शाहिद (53), नजरुल शेख (50), उनकी 25 वर्षीय पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के बागेरहाट जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस की पूछताछ के दौरान इन घुसपैठियों ने अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की बात कबूल की। इनके पास बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज और मोबाइल नंबर पाए गए। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में पेश किया गया और बांग्लादेश भेज दिया गया।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। डीसीपी द्वारका जिला अंकित सिंह ने बताया कि उनकी ओर से अपने अधिकार क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया।