Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police cyber cell filed complaint in demanding money in name of cji dy chandrachud

CJI चंद्रचूड़ के नाम पर किसने मांगे पैसे? दिल्ली पुलिस की साइबर सेल लगाएगी पता, FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल उस आरोपी को तलाश रही है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर लगाकर एक शख्स से पैसे ऐंठने की कोशिश की। पोस्ट के वायरल होने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऐक्शन लिया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 07:26 PM
share Share

मौजूदा वक्त में साइबर अपराधी धन ऐंठने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा घटना भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसे मांगने को लेकर सामने आया है। इसमें आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर लगाकर एक शख्स से पैसे ऐंठने की कोशिश की। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का नाम लेकर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के माध्यम से पैसे मांगने संबंधी पोस्ट के वायरल होने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऐक्शन लिया है।

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने उक्त पोस्ट पर संज्ञान लिया। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

बताया जाता है कि किसी जालसाज ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ बन कर यह पोस्ट किया था। सार्वजनिक हुए पोस्ट के एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, जालसाज ने लिखा- 'हैलो, मैं सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम में एक जरूरी मीटिंग है। मैं कॉनॉट प्लेस में ही फंस गया हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं कोर्ट पहुंचकर पैसे लौटा दूंगा।' यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब केंद्र सरकार ने साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं से लोगों को आगाह किया है।

एक दिन पहले ही फर्जी ई-नोटिस और फर्जी ई-मेल से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि वे इस तरह की फर्जी मेल और ई-नोटिस से सावधान रहें। सरकार ने लोगों को इनका जवाब देने के बजाय तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की वेबसाइट पर करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर ठग गृह मंत्रालय की विभिन्न जांच एजेन्सियों से जुड़े लोगों तक को ऐसे फर्जी मेल भेजकर ठग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें