Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police crime branch rescued woman who forced for prostitution at gb road red light area

तस्करी कर लाई महिला को GB रोड रेड-लाइट एरिया में धकेला, दिल्ली पुलिस ने बचाया; आरोपी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस शख्स को अरेस्ट किया है जिसने कथित तौर पर तस्करी कर लाई गई एक महिला को यहां जीबी रोड रेड-लाइट एरिया में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
तस्करी कर लाई महिला को GB रोड रेड-लाइट एरिया में धकेला, दिल्ली पुलिस ने बचाया; आरोपी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर तस्करी करके लाई गई एक महिला को यहां जीबी रोड रेड-लाइट एरिया में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। पुलिस ने 35 वर्षीय पीड़िता को बचा लिया है। आरोपी वेश्यालय का प्रबंधक था जिसको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी महिला को नौकरी का वादा करके करीब तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था।पीड़िता को नौकरी दिलाने के बजाए उसे वेश्यावृत्ति के लिए बेच दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद पीड़िता का उसके परिवार से संपर्क टूट गया। अचानक करीब 10 दिन पहले पीड़िता अपने भाई को फोन करके अपनी दयनीय स्थिति के बारे में बताने में कामयाब रही। इसके बाद उसके भाई ने एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से संपर्क किया।

फिर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर पीड़िता के लिए बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने 5 अप्रैल को इलाके में छापेमारी की। उसे जीबी रोड स्थित वेश्यालय से बचाया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 5वीं तक पढ़ी और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला का एक साल पहले तलाक हो चुका है।

पीड़िता एक घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी, लेकिन बाद में उसे एक महिला ने तस्करी के जरिए दिल्ली में नौकरी दिलाने का वादा किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस बीच पूर्वी जिला पुलिस ने अलग-अलग जगह गैंबलिंग रैकेट चला रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियो के कब्जे से पुलिस को पांच हजार से ज्यादा नकद, सट्टा पर्चियां, पेन व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके साथ काम करने वाले अन्य सटोरियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मंडावली पुलिस को शनिवार को गैंबलिंग रैकेट चलाने वाले दो लोगों के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल तालाब पार्क मंडावली के पास छापेमारी करके दो लोगों को दबोच लिया। इनकी पहचान अंशुल कुमार व राज कुमार के रूप में हुई। इनके कब्जे से 1120 नकद व ताश के पत्ते के अलावा सट्टा पर्चियां, पेन व अन्य सामान बरामद हुए। वहीं, शनिवार को ही गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुरी पुलिस ने एक आरोपी को 2480 नकद, सट्टापर्चियों आदि के साथ गिरफ्तार किया। ये कल्याणपुरी के छह ब्लॉक, खिचड़ीपुर में रैकेट चला रहा था। आरोपी की पहचान इमरान खान के रूप में हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें