Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police crime branch arrested accused of murder of constable in govindpuri in encounter

दिल्ली में सिपाही की चाकू मारकर हत्या; एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरी में हुई सिपाही की हत्या के एक आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 07:54 PM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरी में हुई सिपाही की हत्या के एक आरोपी को शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम क्राइम यूनिट ने हमलावर को दबोचा है। आरोपी का नाम दीपक मैक्स है। उस पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरण पाल की हत्या में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरकेपुरम क्राइम की टीम को सूचना मिली थी कि हमलावरों में से एक की डीडीए फ्लैट्स के आसपास मूवमेंट होगी। इसके बाद आरकेपुरम की क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

दिल्ली पुलिस के 28 वर्षीय कांस्टेबल किरण पाल की अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात के वक्त गश्त पर थे। एक अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय कांस्टेबल किरण पाल गोविंदपुरी थाने में तैनात थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि वारदात में कुल तीन आरोपी शामिल थे।

अन्य अपराधियों को भी पड़ने के प्रयास जारी हैं। वारदात दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान हुई। कॉन्स्टेबल किरण पाल की लाश सुबह गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में पड़ी थी। उनकी सरकारी बाइक पास ही पड़ी थी। उनके पैर और छाती पर चाकू के हमले के घाव थे। किरण पाल वर्दी में थे। इस घटना से गोविंदपुरी में रहने वालों में दहशत का माहौल है।

छानबीन के दौरान पता चला कि सिपाही किरन पाल ने आरोपियों को गश्त के दौरान पूछताछ के लिए रोका था। उसी दौरान हुई हाथापाई में उन्होंने चाकू मारकर सिपाही की हत्या कर दी। गश्त के दौरान मारा गया सिपाही मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें