Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police constable stabbed to death, kiran pal posted at govindpuri police station

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की गश्त के दौरान चाकू मारकर हत्या, गोविंदपुरी थाने में तैनात थे किरण पाल

राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक कॉन्स्टेबल का नाम किरण पाल बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:56 AM
share Share

राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। 28 वर्षीय मृतक कॉन्स्टेबल का नाम किरण पाल बताया जा रहा है, जो गोविंदपुरी थाने में तैनात थे। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को कॉन्स्टेबल किरण पाल की लाश शनिवार सुबह गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में पड़ी मिली थी। उनकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस को कॉन्स्टेबल के पैर और छाती पर चाकू के घाव मिले हैं।

लाश के पास पड़ी थी सरकारी बाइक

पुलिस को हत्या के वक्त किरण पाल अपनी वर्दी में थे और उनकी सरकारी बाइक पास में ही पड़ी मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हत्यारों की पहचान करने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कुछ डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है।

पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद से गोविंदपुरी स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और देर रात तक लगने वाली अवैध रेहड़ियों के खिलाफ रोष है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां देर रात तक अंडे, मोमोज, चाय, सिगरेट और अन्य रेहड़ियों को लगाकर रखा जाता है। रात के समय सारे स्थानीय अपराधी यहां एकत्रित होते हैं। बेखौफ बदमाश यहां देर रात तक रेहड़ियों पर जुटते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सबसे पहले इन रेहड़ी वालों को यहां से हटाया जाना चाहिए। इन बदमाशों को किसी का खौफ नहीं है।

पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें