Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi police big action destroy 1600 crore rupees drugs including cocaine LSD MDMA

दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, 1600 करोड़ रुपए के ड्रग्स किए नष्ट

  • दिल्ली पुलिस ने इन ड्रग्स को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में नष्ट किया। नमें गांजा, हशीश, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए, खसखस, डोडा पोस्ट, केटामाइन, नशीले इंजेक्शन समेत कई ड्रग्स शामिल थे।

पीटीआई नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, 1600 करोड़ रुपए के ड्रग्स किए नष्ट

दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस में 10,600 किलोग्राम से ज्यादा के ड्रग्स नष्ट कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन ड्रग्स की कीमत 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह सारे ड्रग्स दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में नष्ट किए गए हैं। इनमें गांजा, हशीश, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए, खसखस, डोडा पोस्ट, केटामाइन, नशीले इंजेक्शन जैसे कई ड्रग्स शामिल थे।

दरअसल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने समितियों का गठन किया था। इन समितियों ने सन 1969 से 2024 के बीच के मामलों में जब्त किए गए ड्रग्स की एक लिस्ट तैयार की। इसके बाद इनको नष्ट करने के लिए कोर्ट से आदेश प्राप्त किए गए।

15 दिसंबर तक, दिल्ली पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत 1,714 मामले दर्ज किए और 2,169 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं वित्तीय जांच में लगभग 3.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। साथ ही जब्ती की कार्यवाही के तहत 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति जब्त की गई।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिसंबर 2022 से, चार बार ड्रग्स नष्ट किए जा चुके हैं। इसमें 4,300 करोड़ रुपये मूल्य के 43,000 किलोग्राम से ज्यादा के ड्रग्स को नष्ट किया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के इस कदम की तारीफ की और इसे नशा मुक्त भारत की दिशा में एक कदम बताया।

पुलिस ने आगे कहा कि ड्रग्स विरोधी अभियान के हिस्से के रूप में, दिल्ली पुलिस ने 1 दिसंबर से एक महीने का व्यापक अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 200 स्कूलों, कॉलेजों, छात्रावासों, दुकानों और होटलों पर छापेमारी और ऑटो-रिक्शा की जांच शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें