Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police arrested three members of vehicle theft racket belongs gogi gang

दिल्ली पुलिस ने वहनों की चोरी करने वाले 3 बदमाश दबोचे; हथियार भी बरामद, इस गैंग से है लिंक

दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ऑटोलिफ्टिंग और चोरी के वाहनों की सप्लाई करने में शामिल थे। बदमाश कारों की पहचान छिपाने के लिए उसका इंजन और चेसिस नंबर बदल देते थे।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 04:22 PM
share Share

दिल्ली पुलिस ने गोगी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश ऑटोलिफ्टिंग और चोरी के वाहनों की सप्लाई करने में शामिल थे। बदमाश कारों की पहचान छिपाने के लिए उसका इंजन और चेसिस नंबर बदल देते थे। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली के अलीपुर निवासी कुलदीप (45), गुरमीत (35) और जसबीर (39) को शुक्रवार को सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो चोरी की कारें, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्य चोरी के वाहनों को बेचने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया। कथित सरगना कुलदीप का दिल्ली-एनसीआर में 20 मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। उसका भाई जसबीर और साथी गुरमीत भी कई अपराधों में शामिल हैं।

पुलिस की एक टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली और उन्होंने वजीराबाद रोड के पास जाल बिछाया। तीनों को एक सफेद हुंडई वेन्यू कार में रोका गया। यह कार एक दिन पहले वजीराबाद से चोरी हुई थी। पूछताछ के दौरान कुलदीप ने बताया कि वह चोरी के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल रखता था। उसने इसे यूपी में एक सहयोगी से खरीदा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय एन्क्रिप्टेड एप्लीकेशन जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके वाहनों को निशाना बनाते थे ताकि वाहन मालिक का पता न चले। पुलिस की एक टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली और उन्होंने वजीराबाद रोड के पास जाल बिछा दिया। तीनों को एक सफेद हुंडई वेन्यू कार में पकड़ा गया, जो एक दिन पहले वजीराबाद से चोरी हुई थी।

पूछताछ के दौरान, कुलदीप ने खुलासा किया कि वह चोरी के दौरान सुरक्षा के लिए एक बन्दूक रखता था। इसे यूपी में एक सहयोगी से खरीदा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी रात के समय वाहनों को निशाना बनाते थे। बदमाश चोरी के बाद जीपीएस डिवाइस को चेक कर कारों को कबाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों का प्रोफाइल साझा करते हुए कहा कि कुलदीप हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। जसबीर एक बढ़ई है और गुरमीत एक ड्राइवर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें