Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police arrested Thief 'spider-man' for his ability to scale walls and sneak into homes

दिल्ली में पकड़ाया ‘स्पाइडर-मैन’, पुलिस ने इस अपराध में किया अंदर; खास वजह से मिला यह नाम

  • वारदात की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और घटनास्थल के पास उसकी गतिविधियों के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले 'स्पाइडर-मैन' नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसे यह नाम उसकी घरों में घुसने की खासियत की वजह से मिला था। दरअसल वह दीवारों को फांदकर बिना किसी की नजर पड़े घरों में घुस जाया करता था। इसी वजह से लोग उसे 'स्पाइडर-मैन' कहने लगे थे। पुलिस ने आरोपी को उत्तर-पश्चिमी जिले के कबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी के 5 अन्य मामले भी सुलझा दिए।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, 'संगम पार्क से हमारी टीम ने योगेश नामक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है, जिसको घरों में घुसने के अपने अनोखे तरीकों के कारण 'स्पाइडर-मैन' भी कहा जाता था।'

अधिकारी ने आगे बताया कि 27 दिसंबर को भरत नगर के निवासी एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय उसके घर में कोई घुस आया था, जो कि दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज समेत कीमती सामान चोरी करके ले गया।

वारदात की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और घटनास्थल के पास उसकी गतिविधियों के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला।

डीसीपी ने केस को सुलझाने के बारे में बताते हुए कहा, 'आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र और मुखबिरों को काम पर लगाया गया, जिसके बाद आरोपी चोर 'स्पाइड मैन' उर्फ योगेश को कबीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान योगेश ने चोरी और इस तरह की अन्य वारदातों में शामिल होने की बात कबूल कर ली। ​​उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।'

अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने रूप नगर, मौर्या एन्क्लेव, ख्याला और जहांगीर पुरी में उसके खिलाफ दर्ज पांच पुराने मामलों को भी सुलझा लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें