मकान खाली करने का बना रहे थे दबाव, किराएदार के बेटे ने गोली मारकर ले ली दो भाइयों की जान
Delhi Crime: दिल्ली गीता कालोनी इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के को अपने मकान मालिक के दो बेटों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों लड़के के परिवार पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गीता कालोनी इलाके में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस किराएदार के 17 वर्षीय नाबालिग बेटे को हजरत निजामुद्दीन इलाके से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण रुपये लेने के बाद भी नाबालिग के परिवार पर दोनों भाइयों द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाना था। बहरहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, नाबालिग के परिवार ने शाहिद उर्फ आशु और इरशाद उर्फ बॉबी के पिता अशफाक से चार-पांच साल पहले चार लाख की सिक्योरिटी पर मकान लिया था। रुपये लेने के बाद नाबालिग के परिवार को रकम वापस करने तक कोई किराया नहीं देना था। इस बीच अशफाक की पत्नी की मौत हो गई, वह दूसरी शादी कर अलग रह रहा था।
पिता के अलग रहने के चलते शाहिद और इरशाद किरायेदार पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि दोनों परिवार को परेशान कर रहे थे। घटना वाले दिन भी नाबालिग के साथ इरशाद ने गाली-गलौज की थी। इस बात से परेशान होकर नाबालिग ने बीते 14 सितंबर को वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने गीता कालोनी के रानी गार्डन इलाके में शाहिद के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसके बड़े भाई इरशाद की भी घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इरशाद के घर के अंदर से खून बहकर बाहर आ रहा है। पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ इरशाद का शव बरामद हुआ। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान यह पता चला कि किराएदार का नाबालिग बेटा गायब है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर चचेरे भाई के यहां से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।