Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police arrested member of neeraj bawana gang and declared fugitive

दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के गुर्गे को दबोचा; घोषित था भगोड़ा, कैसे पकड़ा गया?

दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक गुर्गे को हरि नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक शर्मा भगोड़ा घोषित था। कैसे पकड़ा गया आरोपी...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के गुर्गे को दबोचा; घोषित था भगोड़ा, कैसे पकड़ा गया?

दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक संदिग्ध सहयोगी को हरि नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा (28) को आर्म्स एक्ट के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि दीपक शर्मा हरि नगर में छिपा हुआ है। सूत्र ने पुलिस को यह भी बताया था कि दीपक शर्मा अपने एक सहयोगी से मिलने वाला था। इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया और 20 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दीपक शर्मा का आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है। वह बवाना गिरोह के प्रमुख सदस्य राकेश उर्फ ​​सनी का करीबी सहयोगी बताय जाता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक शर्मा कोर्ट से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी दीपक शर्मा उर्फ ​​पप्पू के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 19/20 फरवरी की मध्य रात्रि में जब पुलिसकर्मी फरार आरोपी के बारे में गुप्त सूचना पर हरि नगर इलाके में काम कर रहे थे, तब एसआई सतेंद्र को एक संदिग्ध के बारे में खुफिया जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपी कुख्यात नीरज बवाना गिरोह से जुड़ा है। उसे उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट के एक मामले में पीओ घोषित किया गया था।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक शर्मा, नीरज बवाना गिरोह के कुख्यात बदमाश राकेश उर्फ ​​जसवंत उर्फ ​​सनी से जुड़ा हुआ है। उसे शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत शस्त्र अधिनियम के एक मामले में न्यायालय की ओर से घोषित अपराधी घोषित किया गया था। दीपक शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी पहले द्वारका जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर स्नैचिंग और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन के कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा को कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे द्वारका न्यायालयों में पेश किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें