दिल्ली पुलिस को कामयाबी, पकड़ा गया तीमारपुर का चाकूबाज
- मंगलवार को दिल्ली के तीमारपुर में एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
मंगलवार को दिल्ली के तीमारपुर इलाके में एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच में तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में इस्तेमाल हुआ हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को हुई हत्या की घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने जिस कपड़े को पहनकर घटना को अंजाम दिया था वो खून से सना हुआ कपड़ा और चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
भेजा गया बाल सुधार गृह
हत्या के मामले में गिरफ्तार नाबालिग युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गाय है और मामले की जांच की जा रही है।