Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi police arrested 4 people including 2 bangladeshi citizens in illegal imigration and fake docuemnt crack down

घुसपैठ मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, 2 बांग्लादेशी समेत पकड़े गए चार लोग

दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐक्शन, 2 बांग्लादेशी समेत पकड़े गए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए साउथ डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अवैध प्रवासियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर पुलिस ऐक्शन लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 2 बांग्लादेशी भी पकड़े गए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए साउथ डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अवैध प्रवासी और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

नए साल के मौके पर भी दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन 11 अवैध बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उन्हें उनके देश वापस भेज दिया।

बीते साल अगस्त में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ। इस घटना के बाद बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर बाहर जाना पड़ा। स्थितियां खराब होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद से दुनियाभर में कई देशों से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध किया। भारत ने भी इस मामले पर हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा पर अपनी चिंता जताई थी और विरोध भी दर्ज करवाया था। अब भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर प्रशासन ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया। दिल्ली में रहने वाले कई बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें डीपोर्ट कर दिया है। यह कार्रवाई लगातार जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें