Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi police arrested 2 accused in samaypur badli murder case

समयपुर बादली हत्याकांड में पुलिस को सफलता, पकड़े गए हत्यारोपी

  • समयपुर बादली मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले काखुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आपस में भाई हैं।

Mohammad Azam एएनआई, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 05:10 PM
share Share

बुधवार को दिल्ली के समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपियों की पहचान कर ली है। चाकू घोंपकर जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसका नाम लल्लन है। दोनों आरोपी आपस में भाई हैं।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लल्लन आरोपियों का पड़ोसी है। बुधवार को आरोपियों द्वारा गाली-गलौज के इस्तेमाल के बाद लड़ाई शुरू हुई थी। दरअसल लल्लन ने संजीत से पूछा था कि गाली क्यों दी। इतना कहते ही संजीत अपने भाइयों ललित और रोहित के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सुरेंद्र ने अपने परिवार के सदस्यों लल्लन और रंजीत को बुला लिया। झगड़े के दौराम मौके पर पहुंचे लल्लन पर संजीत ने चाकू से हमला कर दिया। संजीत के हमले में लल्लन बुरी तरह घायल हो गया। और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। चाकू मारने के बाद संजीत मौके पर से भाग गया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में गुरुवार को पुलिस को कामयाबाी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। संजीत को पुलिस ने बीएसए अस्पताल, जबकि उसके भाई रोहित को पुलिस ने सूरज पार्क से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उस दिन हुए झगड़े में संजीत को भी मामलू चोटें आई हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के घरवालों के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें