Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police arrest women from up gorakhpur for giving fake indian passport to nepal citizens

विदेश में नौकरी के नाम पर खेल, नेपाली नागरिकों को दिए फर्जी भारतीय पासपोर्ट; दिल्ली पुलिस ऐसे पकड़े जालसाज

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 28 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसपर जाली पहचान पत्र तैयार करने का आरोप है। आरोपी महिला उन लोगों के साथ ठगी करती थी जो नौकरी के लिए विदेश जाने की चाहत रखते थे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 11:59 AM
share Share

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 28 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसपर जाली पहचान पत्र तैयार करने का आरोप है। आरोपी महिला उन लोगों के साथ ठगी करती थी जो नौकरी के लिए विदेश जाने की चाहत रखते थे। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की तबस्सुम अल्वी के तौर पर हुई है। उसे दो नेपाली नागरिकों द्वारा फर्जी तरीके से मिले भारतीय पासपोर्ट का उपयोग करके कंबोडिया जाने की कोशिश करते समय एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, अल्वी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी जो नेपाली नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने में मदद करता था और फिर उनके लिए जाली आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट का इंतजाम करता था। डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, 'दो नेपाली नागरिक - हस्तमान सेलिंग और प्रबीन सवादेन- 2023 में भारत-नेपाल सीमा पार करके भारत में घुसे और उन्हें 10 लाख रुपये के बदले कंबोडिया में आकर्षक नौकरी का मौका देने का वादा किया गया था।'

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी ने कहा, 'अल्वी अपने सहयोगियों सुबन सुब्बा और अनिल लामा के साथ काम करती थी, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।' जांच के दौरान पता चला कि नेपाली नागरिकों को कंबोडिया जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश करते समय आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। उनके ट्रेवल डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान पाया गया कि उनके पास मौजूद भारतीय पासपोर्ट नकली थे।

डीसीपी रंगनानी ने कहा, 'सेलिंग और प्रबीन सवादेन ने खुलासा किया कि उन्हें दोस्तों ने बताया था कि वे नेपाली पासपोर्ट के आधार पर अच्छा पैसा नहीं कमा सकते। फिर उन्हें एक एजेंट से मिलवाया गया जिसने उन्हें भारतीय दस्तावेजों की व्यवस्था करने और उन्हें कंबोडिया भेजने का आश्वासन दिया।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें